हजारीबाग की रानी मिस्त्री की दिल्ली में सराहना

हजारीबाग स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इंडिया सैनिटेशन कोलिएशन एवं एमओडीडब्ल्यूएस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 07:28 PM (IST)
हजारीबाग की रानी मिस्त्री की दिल्ली में सराहना
हजारीबाग की रानी मिस्त्री की दिल्ली में सराहना

हजारीबाग : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इंडिया सैनिटेशन कोलिएशन एवं एमओडीडब्ल्यूएस, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आईएससी-एफआईसीसीआई सैनिटेशन अवार्ड समारोह में झारखंड राज्य की ओर से हजारीबाग जिले की रानी मिस्त्री नमिता कुमारी ने अपने कार्य अनुभव को साझा किया। उन्होंने समारोह में शौचालय निर्माण से लेकर व्यवहार परिवर्तन के बारे में अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने झारखंड की रानी मिस्त्रियों के कार्य को सराहा। मौके पर महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश से आए अधिकारियों ने उनके राज्य में आकर रानी मिस्त्री द्वारा शौचालय निर्माण में सहयोग देने बात कही। समारोह में हजारीबाग में रानी मिस्त्रियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य का वीडियो प्रदर्शित किया गया। जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने काफी सराहा। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने रानी मिस्त्री नमिता कुमारी को शौचालय निर्माण तथा स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में जिला समन्वयक नरेश ठाकुर भी मौजूद थे। इस क्रम में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने रानी मिस्त्री नमिता कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि जिले में शौचालय निर्माण व जिले को ओडीएफ करने में रानी मिस्त्रियों का सराहनीय योगदान रहा है। उनके कार्य प्रदर्शन को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सराहना मिली है, इससे जिले का मान बढ़ा है।

chat bot
आपका साथी