पेड़ों ने कहा मुझे मत काटो, दर्द होता है ..

हजारीबाग : स्थानीय खीरगांव कब्रिस्तान चौक स्थिम मिल्लत एकेडमी स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:52 PM (IST)
पेड़ों ने कहा मुझे मत काटो, दर्द होता है ..
पेड़ों ने कहा मुझे मत काटो, दर्द होता है ..

हजारीबाग : स्थानीय खीरगांव कब्रिस्तान चौक स्थिम मिल्लत एकेडमी स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण को लेकर और पेड़ो की हिफाजत को लेकर पेश की गई नृत्य नाटिका, मुझे मत काटो दर्द होता है .. को दर्शकों ने खूब पसंद किया। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा फूलों की आकृति में पेश की गइ दुआ भी खूब पंसद की गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति का संदेश भी आकर्षक ढंग से दिया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश बच्चों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. एम रजीउद्दीन साहब मौजूद थे। अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस स्कूल में बच्चों को बेहद शानदार शिक्षा दी जा रही है जो तारीफ के काबिल है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी इस्लाम खान, संत कोलंबा के उर्दू विभागाध्यक्ष डा. जमाल अहमद, समाजसेवी संजय गुप्ता, जाफरी सर, पत्रकार डा. जफरुल्ला सादिक, अनवर फिदवी, एसडब्लुए फैजी, जावेद मल्लिक, सैयद शाहिद अख्तर, साजिद खान आदि मौजूद थे। वार्षिकोत्सव में विद्यालय निदेशक अख्तर हुसैन, प्राचार्य नाहिदा निशात, आयशा तबस्सुम, फरहान अख्तर, तैयब आलम, हीना कौसर, सबा अफरीन, तमन्ना फातिमा, आफरीन परवीन, माया कुमारी, रंजना कुमारी, कमालुद्दीन आदि सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी