आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सात घंटे सड़क जाम

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर गांव में मंगलवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान जु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:03 PM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सात घंटे सड़क जाम
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सात घंटे सड़क जाम

कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर गांव में मंगलवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में शामिल असमाजिक तत्वों द्वारा

धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने संबंधित मामले में आरोपितों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर एक विशेष समुदाय ने बुधवार को सुबह सात बजे से दो बजे दिन तक गदोखर रोड जाम कर दिया। जामकर्ता ग्रामीणों द्वारा पर्व के दौरान बार-बार धार्मिक स्थलों को छेड़छाड़ की घटना की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ अनिल कुमार, कटकमसांडी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, एएसआई वीरेंद्र कुमार, एएसआई निरंजन ¨सह, जिप प्रतिनिधि मिस्वाहुल इस्लाम, कौमी इत्तेहाद मोर्चा के जिलाध्यक्ष फिरोज खलीफा उर्फ राजा, सदर नौशाद खान मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, पंसस जहांगीर अली ने घटनास्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इसके बाद घटना से आहत एक विशेष समुदाय को समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जाम तोड़वाया। जामकर्ता घटना में शामिल दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने व घटना की पुनरावृत्ति को रोकने की मांग कर रहे थे। बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले सामाजिक नहीं होते। घटना में शामिल ऐसे असामाजिक लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में इमामबाड़े परिसर को पानी से धुलवाया गया। मौके पर ही सदर नौशाद खान ने जुलूस में शामिल व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी