कुएं में गिरा हिरण का शावक, ग्रामीणों ने बचाया

दारु : दारु वन क्षेत्र के भंडारवार के घने जंगलों से अपने झुंड से बिछड़ा हिरण का शावक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:40 PM (IST)
कुएं में गिरा हिरण का शावक, ग्रामीणों ने बचाया
कुएं में गिरा हिरण का शावक, ग्रामीणों ने बचाया

दारु : दारु वन क्षेत्र के भंडारवार के घने जंगलों से अपने झुंड से बिछड़ा हिरण का शावक गुरुवार की रात पिपचो गांव में एक कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने सुबह में शावक को कुएं में गिरा देखा और इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी। वन विभाग के कर्मी शावक को कुआं से निकालकर जिला वन पदाधिकारी के पास ले गए। वन कर्मियों ने बताया कि यह बच्चा झुंड से बिछड़कर कुएं में गिर गया था। इसके साथ तीन चार और हिरण हैं। इसलिए उन्होंने हिरण के बच्चे को वापस उसी जंगल में छोड़ दिया ताकि वो अपने झुंड में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

chat bot
आपका साथी