पांच गांवों में हुआ रावण दहन

संसू, बड़कागांव : नवरात्र की समाप्ति के उपरांत विजयादशमी के शुभ अवसर पर ढोल-नगाड़े, पट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 08:22 PM (IST)
पांच गांवों में हुआ रावण दहन
पांच गांवों में हुआ रावण दहन

संसू, बड़कागांव : नवरात्र की समाप्ति के उपरांत विजयादशमी के शुभ अवसर पर ढोल-नगाड़े, पटाखे, फुलझड़ी व जयकारे के बीच बड़कागांव प्रखंड के 5 गांव में विभिन्न कमेटियों द्वारा रावण के पुतला का दहन किया गया। इसमें राम की जगह जनप्रतिनिधियों व नेताओं द्वारा अधिकांश जगहों पर पटाखे के द्वारा और रावण दहन किया गया। बड़कागांव जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय परिसर, हरली रामनवमी मेला, नापो खुर्द, पकरी बरवाडीह एवं उरीमारी का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी