मोदी सरकार का वादा जुमला साबित हुआ : माले विधायक

इचाक : मंगलवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:50 PM (IST)
मोदी सरकार का वादा जुमला साबित हुआ : माले विधायक
मोदी सरकार का वादा जुमला साबित हुआ : माले विधायक

इचाक : मंगलवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में दिया एक दिवसीय धरना। इससे पूर्व इचाक बाजार से माले समर्थक सरकार विरोधी नारा लगाते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। धरना की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अनुज मेहता व संचालन जिला कमेटी सदस्य रोहित प्रसाद मेहता ने किया। धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाकपा माले के राजधनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार का वादा आज जुमला बनकर रह गया है। मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार बनेगी 100 दिन में काला धन वापस लाएंगे और प्रत्येक गरीब के खाता में 15-15 लाख रुपये देंगे। सरकार ने तो नौकरी नही दी लेकिन बेरोजगारों को चाय, पकौड़े और पान बेचने का सलाह दे रही है। अच्छे दिन तो आये नही लेकिन देसी विदेशी कंपनियां अडानी, अंबानी और टाटा जैसे कम्पनियों को अच्छे दिन आ गए। राज्य कमेटी सदस्य शयामदेव यादव ने कहा कि रघुवर सरकार गरीबो को राशन कार्ड तथा विधवाओं को पेंशन नही दे पा रही है। पेट्रोल डीजल, गैस व बिजली बिल में बढ़ोतरी कर गरीबों के ऊपर हथौड़ा चला रही है। गरीबों और किसानों की गैरमजरूआ जमीन की जमाबंदी रद्द कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने कहा कि जमीन आन लाइन कराने और पीएम आवास योजना मे कमीशन खोरी हो रहा है। लेकिन स्थानीय सांसद और विधायक निकम्मा बनकर बैठे है। इस दौरान दर्जनों नौजवान माले में सदस्यता ग्रहण किया। धरना को इनोस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार ¨सह, सीताराम मेहता, कामेश्वर मेहता, लोकनाथ महतो, मुस्ताक हसन, सहित कई अन्य ने संबोधित किया। मौके पर इंद्रजीत मेहता, शेखर राय, मंतु मेहता, हेमराज मेहता, ठाकुरी महतो, मुंशी मेहता, शंकर यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी