बरही को लोड शे¨डग मुक्त करने की मांग

बरही: बरही में लोड शे¨डग व अनियमित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण खासे परेशान हैं। बरही के लोगों ने गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:19 PM (IST)
बरही को लोड शे¨डग मुक्त करने की मांग
बरही को लोड शे¨डग मुक्त करने की मांग

बरही: बरही में लोड शे¨डग व अनियमित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण खासे परेशान हैं। बरही के लोगों ने गुरुवार को डीवीसी उप केंद्र के कार्यपालक अभियंता से भेंट कर बरही क्षेत्र को लोड शे¨डग से मुफ्त कर निर्बाध बिजली देने की मांग की। इस बाबत कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग 56 गांव की भूमि देकर आपके डीवीसी को जमीन दिए थे। उसके बाद आपका विद्युत कार्य यहां से शुरू हुआ था। बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि इतने गांव विस्थापित होकर जिन्होंने आपको भूमि दी, उन्हें आपके द्वारा किसी भी सुविधा से कोसों दूर रखा गया। आज हर क्षेत्रों के जैसा ही 9 से 10 घंटे लोड शे¨डग बरही में भी की जा रही है। इससे यहां के वासी आपको जमीन देकर ठगा महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में ज्यादातर युवा वर्ग के ग्रामीण शामिल थे। मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार दुबे, आकाश कुमार राज, मनितोष यादव, आकाश जसवाल, इंद्रदेव ठाकुर, मनोज कुमार ¨सह, अमित कुमार ¨सह, शंकर कुमार, बीरेंद्र रविदास विवेक कुमार गुप्ता, रवि कुमार आदि युवक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी