पुलिस जल्द करे खुलासा, नहीं तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह

केरेडारी : गर्रीखुर्द में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नही सुलझा पाई है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:51 PM (IST)
पुलिस जल्द करे खुलासा, नहीं तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह
पुलिस जल्द करे खुलासा, नहीं तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह

केरेडारी : गर्रीखुर्द में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नही सुलझा पाई है। इसे लेकर परिजनों में भी नाराजगी है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन 48 घंटे में मामले को नही सुलझाती है तो वे आत्मदाह को मजबूर होंगे। दिनेश्वर साव ने कहा कि परिवार के साथ सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेंगे। गर्रीखुर्द में अपनी बेटी लक्ष्मी रानी, बहू अंकिता देवी और छह माह की बच्ची ओराही की हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी गिरफ्त में नहीं आने और दिनेश्वर साव के पीड़ित परिवार पर बढ़ते दबाव को देखते हुए गुरुवार को दिनेश्वर साव प्रेस बंधुओं

के समक्ष अपनी आपबीती साझा की व अतंत: सामूहिक आत्मदाह की भी

बात कही। वहीं अंकिता के परिजनों के बातों को भी निराधार बताया। इस दौरान

ये भी बताया कि दिनेश्वर साव की तबीयत खराब होने के कारण मां शारदा

देवी 15 सितंबर शनिवार की सुबह फुसरो चली गई थी और अंकिता गर्रीखुर्द

आ गई। अंकिता की बच्ची आरोही अपनी फुआ लक्ष्मी रानी के पास ही

थी। अर्थात रात में सोते समय लक्ष्मी रानी और आरोही एक रूम में सोए थे।

तथा अंकिता दूसरे कमरे में थी।

-क्या कहती है कुंती

रविवार की सुबह करीब साढे आठ बजे खेत साझा करने वाली कुंती जब दिनेश्वर साव के घर और दिनों की तरह पहुंची तो घर का दरवाजा आगे से बंद और पीछे से पूरा खुला पड़ा था। घर में आवाज

लगाई लेकिन कोई नहीं निकला। करीब आधे घंटे बाद भी पुन: सब्जी तोड़कर

आधा देने के उदेश्य से आई तो सामने में खून के धब्बों को देखकर वापस

चली गई।

अंकिता का रूम बंद था तो कैसे हुई हत्या

घर में किसी के नहीं होने के बाद अंकिता के पति के मौसेरे भाई का यह कहना कि मैं दरवाजा तोड़कर

अंदर देखा तो अंकिता मुंह के बल बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। सूत्रों की मानें तो लक्ष्मी की मौत किसी हथियार से मारे जाने से हुई है। बच्ची की मौत कुआं में डालने से और अंकिता की मौत दम घुटने से हुई है। क्योंकि अंकिता के मुंह व नाक

के पास काले धब्बे और खून जमने जैसे निशान पाए गए हैं। ऐसा प्रतीत

होता है कि अपराधी ने पहले बच्चे को कुआं में डाला फिर लक्ष्मी को मारकर

कुएं में डाल दिया। फिर अंकिता की हत्या की होगी। वहीं थाना प्रभारी

बबलू कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में कुछ अहम साक्ष्य मिले

है, बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

chat bot
आपका साथी