एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

हजारीबाग : एनसीसी 22 बटालियन के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाकर हजारीबागवासियों को जागरुक करने का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:38 PM (IST)
एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

हजारीबाग : एनसीसी 22 बटालियन के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाकर हजारीबागवासियों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्थानीय कचहरी परिसर में कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो गए। स्वच्छता अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने चंदवार गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया ।स्थानीय जिला शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय में 15 से 24 सितंबर तक आयोजित इस दस दिवसीय कैंप के दौरान प्रतिदिन कैडेट्स के बीच विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। फ्लेग निर्माण में कैडेट्स काफी उत्सुक देखे गए । हजारीबाग ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर अद्वितीय मदान एवं एनसीसी 22 बटालियन के कमां¨डग ऑफिसर कर्नल संदीप बोस के नेतृत्व में कैंप कैंप की देखरेख की जा रही है। कैंप की कार्यों में एएनओ बी बनर्जी, उदय भान ¨सह, राकेश कुमार, उत्तम कुमार ,बीएन ¨सह ,एसएम बलवीर ¨सह,सतपाल,बीएचएम नरेश कुमार, पीआई स्टाफ राजेंद्र प्रताद, वीरेन्द्र कुमार, 45 बटालियन कोडरमा के राहुल रंजन, 36 बटालियन के हवलदार राजपाल, चार ग‌र्ल्स दुमका के कन्हैया लाल, एवं सहयोगी के तौर पर शोमेन्द्र कुमार, संजय कुमार, निर्मल निर्मल अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी