19 कंपनियों में 307 विद्यार्थी का चयन

हजारीबाग : राज्य के मुख्य सचिव की पहल पर उच्च शिक्षा विभाग झारखंड द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:09 PM (IST)
19 कंपनियों में 307 विद्यार्थी का चयन
19 कंपनियों में 307 विद्यार्थी का चयन

हजारीबाग : राज्य के मुख्य सचिव की पहल पर उच्च शिक्षा विभाग झारखंड द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रविवार 16 सितंबर को स्थानीय संत कोलंबा कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में पहुंचे। करीब ढाई हजार विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए अपना निबंधन कराया और कुल 19 कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष अपना साक्षात्कार दिया। बाद में उन कंपनियों द्वारा कुल 307 विद्यार्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया। इससे पहले शिविर की शुरुआत के अवसर पर विभावि कुलपति डा. रमेश शरण मौके पर पहुंचे और घूम-घूम कर रोजगार मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर विभावि रजिस्ट्रार डा. बंशीधर रुखैयार, एनएसएस संयोजक विनोद रंजन, मार्खम कालेज आफ कामर्स के प्राचार्य डा. मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे। इससे पहले संत कोलंबा के पाचार्य डा.् सुशील टोप्पो ने अतिथियों की अगुवाई की। आयोजन को लेकर 12 काउंटर बनाए गए थे। कार्यक्रम को लेकर उच्च शिक्षा तकनीकी तथा कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के प्लेसमेंट सलाहकार शोभन चक्रवर्ती सहित अन्य पदाधिकारी व कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। विभावि के सत्र 2016, 2017 तथा 2018 के विज्ञान, कला, वाणिज्य तथा व्यवसायिक पाठयक्रम के स्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयाोन में कार्यक्रम के समन्वयक डा. सुरेंद्र कुशवाहा, ड. मुकेश कुमार, डा. भुवनेश्वर महतो, डा. जेआर दास, डा. सत्येंद्र कुमार, डा. विमल रेवेन, डा. शत्रुघ्न पांडेय, डा. जमाल अहमद, डा. प्रदीप प्रसाद, डा. जेपी रविदास, डा. प्रदीप पॉल, डा. आर हरि, डा. सुनील दूबे, डा. सरवर अली, डा. राजू राम, डा. बालेश्वर यादव आदि सक्रिय थे।

chat bot
आपका साथी