जिले में मिले 16 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1024

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:15 PM (IST)
जिले में मिले 16 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1024
जिले में मिले 16 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1024

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संचालित आरटी-पीसीआर जांच लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले के पुलिस अधीक्षक व उनके परिवार के लोग अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं विभिन्न लैब की रिपोर्ट में 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 1024 पर पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 669 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है जबकि 14 संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीजों चार कैदी शामिल हैं। इनमें तीन पुरूष व एक महिला कैदी है। जबकि अन्य संक्रमितों में शहर के मटवारी का युवक व खजांची तालाब स्थित गायत्री मंदिर मोहल्ले की एक महिला के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। जबकि रामनगर मोहल्ले की 90 वर्षीया वृद्ध महिला के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। जबकि शिवदयालनगर का एक युवक के संक्रमित होने की भी पुष्टि की गई है। अन्य संक्रमितों में मंडईकलां, देवकुली व पेस्ला के निवासी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी