नदी और बारिश की पानी को सहेजने की मांग

हजारीबाग जात पात और समाज की बात करने वालों के बीच से पहली किसी समाज ने उपर उठकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:51 AM (IST)
नदी और बारिश की पानी को सहेजने की मांग
नदी और बारिश की पानी को सहेजने की मांग

हजारीबाग : जात पात और समाज की बात करने वालों के बीच से पहली किसी समाज ने उपर उठकर पर्यावरण संरक्षण, जल संकट और जल बचाने के साथ साथ बारिश के पानी को सहेजने की बात हीं नहीं की बल्कि धरना देकर इस दिशा में काम करने की बात कही है। जल संकट और नदी, बरसात के पानी को बचाने के लिए धरना देने वाला संगठन मगही प्रगतिशील समाज है। जिला समाहरणायल परिसर में धरना देते हुए वक्ताओं ने भविष्य के संकट, हजारीबाग की जलीय स्थिति पर विचार रखते हुए सरकार से जल संचयन के दिशा में और तेज कदम बढ़ाने की मांग की। पौधा लगाने से लेकर आम जन को जागरुक करने के लिए सामाजिक संगठनों को भी इसमें शामिल करने की मांग की गई। इस बाबत एक ज्ञापन सीएम को उपायुक्त के माध्यम से सौंपा गया। धरना को सचिव देवकी प्रसाद, पंच शाखा के तापेश्वर प्रसाद, संगठन सचिव राजेंद्र राणा ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रमेाद मेहता, बालेश्वर प्रसाद मेहता, मुरली ठाकुर, धनंजय कुमार, सुरेश कुमार,तापेश्वर प्रसाद, बैजनाथ वर्मा, आयोघ्या प्रसाद, नेमीचंद मेहता, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी