आंगनबाड़ी केद्रों में होगी पानी की व्यवस्था

टाटीझरिया : एक लंबे अंतराल के बाद पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शकुंतला देवी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 07:56 PM (IST)
आंगनबाड़ी केद्रों में होगी पानी की व्यवस्था
आंगनबाड़ी केद्रों में होगी पानी की व्यवस्था

टाटीझरिया : एक लंबे अंतराल के बाद पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शकुंतला देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गई। सिमराढाब आंगनबाड़ी केंद्र के हमेशा बंद रहने की शिकायत बैठक में आई, जिसे जांच करने का निर्देश पर्यवेक्षक को दिया गया। पर्यवेक्षक ने बताया कि सिमराढाब समेत अन्य नए आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी की व्यवस्था नहीं है। वहां पानी की व्यवस्था पीएचईडी से करवाने की सिफारिश की गई। हटवे और टाटी आदिवासी टोला में नए मिनी आंगनबाड़ी सेंटर खुलवाने की सिफारिश की गई। भराजो के जगमोहना टोला के लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ नहीं मिलने का मामला उठा। इसे हल करने को पर्यवेक्षक को जिम्मेवारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग इचाक और चुरचू से प्रखंड बनने के बाद से कोई भी कर्मी किसी भी बैठक में नही पहुंचें हैं। इसका खेद प्रकट किया गया। इसकी सूचना डीसी को देने पर सहमति बनी। स्वास्थ्य विभाग विष्णुगढ़ की पुष्पा श्रीवास्तव ने मिजिल्स व रूबेला के टीकाकरण की जानकारी दी। बताया कि 26 जून शुरू होना है। उसमें सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया। इस अवसर पर उप प्रमुख मुन्नी देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पाठक, जिप सदस्य रवि ¨सह, बीडीओ कुमुदिनी टुडू, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय, शिव शंकर पांडेय, डॉ रवि शंकर प्रसाद, योधी प्रसाद यादव, बीपीओ राजकिशोर वर्मा, बीपीआरओ सुनील कुमार, नागेश्वर राम, बीएओ विनोद रवि, मुखिया मथुरा साव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी