अंबाजीत में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

जय हिद क्लब अंबाजीत द्वारा आयोजित नाक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता अपने रोमांचक म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:14 AM (IST)
अंबाजीत में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन
अंबाजीत में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

संसू, चौपारण : जय हिद क्लब अंबाजीत द्वारा आयोजित नाक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका हूं। रविवार को प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किशोर कुमार राणा, पाण्डेयबारा पंसस प्रतिनिधि रविश सिंह, आयोजन समिति उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, निवेदक राजेश रंजन, सीआरपीएफ जवान राहुल सिंह बुंदेला ने सामुहिक रूप से खिलाड़ियो से परिचय व किक मारकर किया। खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि खिलाड़ियो के फिटनेश उन्हें सेना भर्ती के सफर तक आसानी से पहुंचा सकता है। आयोजन समिति के मुकेश सिंह व राजेश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमो ने भाग लिया था। बताया कि पहले क्वाटर फाइनल मुकाबले में गोविदपुर, परसावां, पेटुला, पिपराही, कंचनपुर अपना अपना मुकाबला जीत कर अगले सुपर एट में अपना स्थान बनाया। मैच को सफल बनाने में दीपक यादव, रंजन साव, पप्पू यादव, राकेश यादव, चंदन सिंह, सन्नी चद्रवंशी, शंकर चद्रवंशी, मो तजमुल अंसारी, बिनोद भुइया, प्रेम सिंह, अजय यादव, विकास यादव, गोपाल यादव, सहित कई लोग महती भूमिका निभा रहे है।

chat bot
आपका साथी