व्यय कोषांग व स्टैटिक टीम में हो समन्वय

सूचना भवन के सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:18 PM (IST)
व्यय कोषांग व स्टैटिक टीम में हो समन्वय
व्यय कोषांग व स्टैटिक टीम में हो समन्वय

जागरण संवाददाता, हजारीबाग : सूचना भवन के सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने वीडियो कंफ्रेंसिग के माध्यम से सभी बीडीओ-सीओ को विधान सभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बीडीओ को हथियार से संबंधित जानकारियां दीं। उन्होंने व्यय कोषांग के अधिकारियों को स्टैटिक टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। स्वीप के तहत सभी सीओ को एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने तथा अपने बूथ से संबंधित जानकारी लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। विधानसभा निर्वाचन 2019 के संचालन हेतु विधानसभा वार प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में सूचना भवन हजारीबाग में आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निदेश दिया। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 20 बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र एवं 21 बरही विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक मनोज कुमार तथा 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक बसंत कुमार, आइआरएस का नोडल पदाधिकारी ने औपचारिक स्वागत किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त विभिन्न निगरानी दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया की किसी सभा आदि के आयोजन स्थल के आस-पास अभ्यर्थी अथवा उसका फोटो, कट आउट आदि हो अथवा किसी अन्य स्टार प्रचारकों के साथ मंच साझा कर रहा हो तो उसका समस्त व्यय प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। वीडियो निगरानी दल एवं उड़नदस्ता के पास किसी प्रत्याशी के कार्यक्रम आयोजन संबंधी अनुमति पत्र एवं वाहनों की संख्या संबंधी अनुमति पत्र अवश्य होना चाहिए। किसी जब्ती की स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी अथवा पुलिस अधिकारी के द्वारा सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में निबंध नोडल पदाधिकारी नवीन सिन्हा, मिथिलेश झा सहित लाइजनिग ऑफिसर एवं अनुश्रवण दलों के कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी