युवक की मौत के बाद पुलिस पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, 26 को हुई थी पूछताछ

युवक की मौत के बाद पुलिस पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप 26 को हुई थी पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 08:12 PM (IST)
युवक की मौत के बाद पुलिस पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप,  26 को हुई थी पूछताछ
युवक की मौत के बाद पुलिस पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, 26 को हुई थी पूछताछ

युवक की मौत के बाद पुलिस पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, 26 को हुई थी पूछताछ

संस, हजारीबाग : पेलावल जामा मस्जिद निवासी मो. इबरार की मौत शनिवार को ह्दयगति रुक जाने से हो गयी। परिजनों का आरोप है कि सदर थाना पुलिस की मानसिक प्रताड़ना के कारण उनकी मौत हो गयी। इस बाबत एसपी को पत्र लिखकर परिजनों ने इसकी जांच की मांग की है। बताया कि गत 26 मई को चोरी की घटना को लेकर सदर थाना की पुलिस पूछताछ के लिए दुकान से ले गयी थी। परिजनों के आने के बाद रात करीब आठ बजे उसे घर भेज दिया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह मो. इबरार की मौत ह्दयगति से रुक जाने के कारण हो गयी। परिजनों ने सदर थाना पुलिस पर तीन हजार रुपए देकर पिता को रिहा करने का भी आरोप लगाया है।

दुकान से मिला था चोरी का स्टेपलाइजर, पूछताछ के बाद पत्नी ले गई थी घर

सदर थाना की पुलिस ने पूरे प्रकरण में जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 26 मई को गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों ने दुकान संचालक को चोरी का स्टेपलाइजर देने की बात कही थी। पूछताछ के लिए उसे बुलाया गया था। आरोपित मो. कबीर उर्फ मो. भोलू उर्फ गोलू पिता मो . इस्माइल श्मशान रोड तथा मो. नवाज पिता मो. अशरफ को जेल भेज दिया गया है। रात करीब आठ से नौ बजे इबरार की पत्नी सदर थाना आयी थी और अपने साथ ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी पत्नी ने सही सलामत ले जाने की बाबत लिखकर भी दिया है।

chat bot
आपका साथी