डीडीसी पहुंचे कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत

संवाद सूत्र कटकमसांडी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सरकार द्वारा संचालित गंदगी मुक्त भा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
डीडीसी पहुंचे कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत
डीडीसी पहुंचे कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत

संवाद सूत्र कटकमसांडी : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सरकार द्वारा संचालित गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर बुधवार को डीडीसी अभय कुमार सिन्हा प्रखंड के कंचनपुर पंचायत पहुंचे और कंचनपुर पंचायत भवन में अपने हाथों से पौधारोपण कर आम लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के निर्माण किए जाने की बात कही। मौके पर बीडीओ रेणु कुमारी, मुखिया पन्नू महतो, पंसस अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, जलसहिया व एसबीएम की टीम, सदस्यगण व ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद, डीडीसी श्री सिन्हा ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत बन रहे सामुदायिक शौचालय तथा गोबरधन योजना के तहत बने हुए गोबर गैस प्लांट तथा आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर बीडीओ रेणु कुमारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 08 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में आम जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से स्वच्छ पर्यावरण व सुखद जीवन के लिए पौधारोपण कर एक स्वस्थ समाज का निर्माण की अपील की।

chat bot
आपका साथी