पीडीएस को ले ग्रामीणों ने मुखिया से की शिकायत

कटकमदाग : प्रखंड के कूद पंचायत कार्यालय में मुखिया धीरज कुमार के समक्ष रविवार को दर्जनों उपभोक्ताओं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 07:11 PM (IST)
पीडीएस को ले ग्रामीणों ने मुखिया से की शिकायत
पीडीएस को ले ग्रामीणों ने मुखिया से की शिकायत

कटकमदाग : प्रखंड के कूद पंचायत कार्यालय में मुखिया धीरज कुमार के समक्ष रविवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने पीडीएस संचालकों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। मुखिया ने सभी के शिकायत को सुनने के बाद जांच कर विभाग के उच्च अधिकारियों को कार्रवाई हेतु लिखने की बात कही।

लाभुकों द्वारा आरोप लगाया गया कि कूद के पीडीएस संचालक तिलक राम उर्फ तिलक साव, कृष्णा गोप तथा दीपक राम द्वारा सामग्री का उठाव करने के पश्चात पर्ची नहीं दिया जाता है। मांगने पर कहा जाता है कि हमें विभाग में जमा करना पड़ता है। वहीं तिलक राम पर उपभोक्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि आधार कार्ड का नंबर जोड़ने हेतु एक सौ रूपये मांगा जाता है, कहा जाता है कि जो रूपया नहीं देगा कागज ऐसे ही फेंका रहेगा। कृष्णा गोप पर लाभुकों द्वारा आरोप लगाया गया कि छुटे हुए सदस्यों का नाम चढ़ाने हेतु 50 रूपये मांगा जाता है। दीपक राम पर एक महिला लाभुक द्वारा लगाया गया कि दो माह से अनाज नहीं दिया जा रहा है। सामग्री लेने के बाद स्लीप नहीं मिलता है। जबकि सभी डीलरों पर कम अनाज देने की शिकायत की गई। तिलक राम व दीपक राम द्वारा कहा गया कि नेट पर चढ़ाने वाले दस-बीस रूपये की मांग करते हैं तो हम लोग अपने घर से देंगे। दीपक राम ने कहा कि दो माह का अनाज न देने का आरोप बेबुनियाद है। किसी लाभुक के घर अनाज नहीं पहुंचाएंगे।

chat bot
आपका साथी