खोराहर छठ घाट पर चला स्वच्छता अभियान

बरही : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर खोराहर के ग्रामीणों ने छठ घाट एवं छठ ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 05:20 PM (IST)
खोराहर छठ घाट पर चला स्वच्छता अभियान
खोराहर छठ घाट पर चला स्वच्छता अभियान

बरही : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर खोराहर के ग्रामीणों ने छठ घाट एवं छठ तालाब तक जाने वाली सड़क की साफ-सफाई की। तालाब जाने वाले मार्ग को जेसीबी व ग्रामीणों के माध्यम से 10 फीट चौड़ा सड़क का निर्माण किया गया, जो पूर्व में पगडंडी था। तालाब तथा सड़क के किनारे चूना, ब्लि¨चग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। खोराहर के ग्रामीणों के द्वारा आयोजित स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान में युवकों की टोली ने अपने हाथों में झाड़ू, टोकरी थामकर साफ-सफाई शुरू कर दी। छठ घाट के निकट से सफाई अभियान एवं गांव में भी सड़क की साफ-सफाई की गई। छठ घाट एवं गाँव व सड़क को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। पूरे गांव में व घाट तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही छठ घाट पर छठव्रतियों के लिए घाट का चौड़ीकरण भी किया गया। ताकि छठव्रतियों को पूजा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। ग्रामीणों ने तय किया कि घाट तक जाने वाली सड़क के किनारे जिन रैयतों का जमीन पड़ता है वे पक्की सड़क निर्माण के लिए अपना अपना जमीन देंगे। कार्यक्रम में गणेश यादव, रंजीत चन्द्रवंशी, सरपंच कुलदीप ¨सह, चंदेश्वर प्रसाद ¨सह, दीनानाथ यादव, परमेश्वर यादव, महेश चन्द्रवंशी, चंदेश्वर प्रसाद ¨सह, अरुण चन्द्रवंशी, रंजीत चन्द्रवंशी, नरेश यादव, विकास यादव, देव यादव, प्रमोद यादव, सुंदर चन्द्रवंशी, पंकज चन्द्रवंशी, श्याम चन्द्रवंशी, गोपाल यादव, शिवनाथ यादव, गणेश यादव, रोहित यादव, अमित चन्द्रवंशी, सन्नी चन्द्रवंशी, राहुल यादव आदि मौजूद थें।

chat bot
आपका साथी