केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं

पदमा : ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का हाल जानने व अन्य ¨बदुओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 09:25 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं
केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं

पदमा : ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का हाल जानने व अन्य ¨बदुओं पर चर्चा के लिए स्थानीय सांसद सह उड्डयन मंत्री ने ग्रामीणों के साथ स्थानीय कई गांवों में चौपाल लगाई। बुधवार को वे प्रखंड के एनएच 33 तिलेडीह स्थित पांडेय होटल मोड़ पर पहुंचे, जहां काफी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इसके बाद उनका काफिला तिलेडीह, सूजी तिलिर कर्मा, नावाडीह, ¨सघानिया, बुंडू, बिहारी, चंपडीह आदि गांवों में पहुंचा। यहां विभिन्न योजनाओं को स्थल पर जाकर देखा। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लोग जितने योजनाओं को लेकर जागरूक होंगे वे बेहतर तरीके से योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। केंद्र सरकार गांवों के विकास को लेकर कई योजनाएं चला रही है। किसानों को सुविधा दे रही है। वही चौपाल में ग्रामीणों के साथ इन विभिन्न योजनाओं पर काफी चर्चा की। इन्होंने सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लोगो को जागरूक होकर उसे धरातल पर वास्तविक रूप में उतारने का अनुरोध किया। स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धा पेंशन सहित अन्य कई योजनाओं पर इन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल में चर्चा की। मौके पर परमेश्वर पांडेय, कैलाश ओझा, अशोक मेहता, संजीव कटारियार, अंबिका ¨सह, डॉ निजामुद्दीन, मोतीलाल चौधरी सहित भारी संख्या में अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी