Lok Sabha Election 2019: 22 लाख बरामदगी में भाजपा ने गोपाल साहू की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की

Lok Sabha Election 2019. भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू की उम्मीदवारी रद करने की मांग की है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 12:25 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: 22 लाख बरामदगी में भाजपा ने गोपाल साहू की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Lok Sabha Election 2019: 22 लाख बरामदगी में भाजपा ने गोपाल साहू की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
रांची, राज्य ब्यूरो। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू की उम्मीदवारी रद करने की मांग की है। भाजपा ने इस बाबत मुख्य चुनाव आयुक्त से भी शिकायत की है।

प्रदेश भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि हजारीबाग से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गोपाल साहू के होटल के कमरे से 22 लाख रुपये का मिलना अपने आप में संदेह पैदा करता है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के दिन इतनी बड़ी राशि मिलना यह साबित करता है कि यह पैसा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रखा गया था।

आश्चर्य जताते हुए कहा कि घटना के 16 घंटे बाद भी न तो प्राथमिकी दर्ज हुई है न ही गोपाल साहू 22 लाख रुपये का हिसाब दे पा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में शिव कुमार शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी