चोरी के बाद चोरों ने घर में लगा दी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर खाक

संवाद सूत्र कटकमसांडी(हजारीबाग) गुरुवार देर रात को खुटरा में चोरों ने एक घर का ताला त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 05:43 PM (IST)
चोरी के बाद चोरों ने घर में लगा दी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर खाक
चोरी के बाद चोरों ने घर में लगा दी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर खाक

संवाद सूत्र, कटकमसांडी(हजारीबाग): गुरुवार देर रात को खुटरा में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर न सिर्फ जेवर व नकद राशि लूटकर चलते बने। बल्कि चोरों ने जाते-जाते मकान को आग के हवाले भी कर दिया। इस अगलगी में करीब दो लाख रुपये की संपति जलकर खाक हो गई। घटना के बाबत भुक्तभोगी उमेश कुमार मेहता द्वारा बताया गया कि गुरूवार को रात्रि करीब नौ बजे घर मे ताला जड़कर अपनी पत्नी पूनम देवी व बच्चों के साथ पबरा एक शादी समारोह में गया। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर बक्सा मे रखे जेवरात व 30 हजार रूपया नकद लेकर चलते बने। चोरों ने जाते-जाते घर मे आग भी लगा दी। इस अगलगी में टीवी, एंड्रॉयड मोबाइल, मिक्सर, बक्सा, अनाज, पलंग, बिस्तर, बैंक पासबुक, परिवार का आधार कार्ड व जमीनी कागजात आदि जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी ने बताया कि एक दिन पूर्व ही ग्रुप से 30 हजार रूपये लोन के रूप मे लिया था। इस संबंध मे भुक्तभोगी ने पेलावल ओपी को लिखित सूचना दी है। पेलावल पुलिस ने बताया कि चोरी के घटना को अंजाम देने वाले आसपास के ही क्षेत्र के हैं, जो भुक्तभोगियों के हर गतिविधियों की जानकारी रख रहे थे। इधर, मकान व अनाज जल जाने से फिलहाल भुक्तभोगियों के समक्ष रहने व खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। खुटरा पंचायत के मुखिया रूफिया खातुन ने हर संभव सहयोग देने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी