मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

हजारीबाग : कोर्रा पुलिस ने मोबाइल झपट्टा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 06:58 PM (IST)
मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

हजारीबाग : कोर्रा पुलिस ने मोबाइल झपट्टा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सभी आरोपी लेपो रोड व हबीबी नगर के हैं।

गत शनिवार की शाम कार्मेल चौक पर एक युवती से मोबाइल छिनतई करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर पुलिसिया कार्रवाई में गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरफ्तार लोगों में मो. कामरन अख्तर पिता मो. गुलाम मुस्तफा, मो. अमान (पिता मो. इमाम), परवेज आलम (पिता मो. यूसूफ), मो. शहनवाज (पिता मो. मुमताज), मो. अली चितन (पिता मो. मुमताज) शामिल हैं। कोर्रा थाना प्रभारी रमाशंकर मिश्रा व एएसआइ मनोज आर्या की टीम ने पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ के बाद तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने मौके से एक बिहार के नंबर वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिससे ये लोग शनिवार की शाम मोबाइल छिनतई कर रहे थे। कोर्रा पुलिस मोटरसाइकिल की भी जांच कर रही है। जेल भेजे जाने तक युवकों द्वारा मोटरसाइकिल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चोरी की मोटरसाइकिल है और इस पर दूसरी नंबर प्लेट लगी हुई है। थाना प्रभारी रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार संध्या करीब पांच बजे दो युवकों को लोगों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ में उसने अपने कई अन्य साथियों का नाम बताया था। इनमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष की तलाश जारी है। बताया कि सभी अपराधियों की उम्र 20-22 वर्ष है। गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना मो. कामरान भी शामिल है। देर संध्या मेडिकल जांच के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी