बिरहोर टोला स्कूल का डीएसई किया औचक निरीक्षण

बरही : बरही के नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला केवाल का औचक निरीक्षण गुरूवार को डीएसई इंद्रभूषण ¨सह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 08:17 PM (IST)
बिरहोर टोला स्कूल का डीएसई किया औचक निरीक्षण
बिरहोर टोला स्कूल का डीएसई किया औचक निरीक्षण

बरही : बरही के नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला केवाल का औचक निरीक्षण गुरूवार को डीएसई इंद्रभूषण ¨सह ने किया। उनकी टीम में बरही 3 के बीईईओ किशोर कुमार, पदमा के बीआरपी मधुसूदन प्रसाद ¨सह आदि मुख्य रूप से शामिल थे। औचक निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय बंद पाया गया।

प्रतिनियुक्त शिक्षक से जब दूरभाष पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि वे अपने मूल विद्यालय नप्रवि चार माइल में हैं। वहीं उन से स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएसई ने जागरण को बताया कि नव प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला की स्थिति काफी खराब है। व्यवस्था नहीं उसे कुव्यवस्था कहेंगे। पूर्व के दो पारा शिक्षक जंगबहादुर ¨सह व शारदा देवी पिछले 16 दिसंबर से प्रखंड शिक्षा समिति द्वारा बर्खास्त किए जा चुके हैं। जंगबहादुर ¨सह ने कुछ लोगों पर शोषण करने का आरोप लगाया वह गलत है। उक्त दोनों के बर्खास्त होने पर नवप्राथमिक विद्यालय चारमाईल के शिक्षक निरंजन प्रसाद गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया किन्तु स्कूल नियमित रूप से नहीं खुल रहा। निरीक्षण दौरान बच्चे स्कूल ड्रेस में नहीं थे। बच्चों ने बताया कि उन्हें पोशाक नहीं मिली है। स्कूल में बैंच डेस्क, रंग रोगण आदि की अत्यंत जरूरत है।

chat bot
आपका साथी