फरवरी तक खर्च करेंआवंटित राशि : डीसी

हजारीबाग : सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक सूचना भवन सभागार में उपायुक्त रवि शं

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
फरवरी तक खर्च करेंआवंटित राशि : डीसी
फरवरी तक खर्च करेंआवंटित राशि : डीसी

हजारीबाग : सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक सूचना भवन सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी को आवंटित राशि फरवरी माह तक व्यय करने का निदेश दिया। उन्होंने अद्यतन व्यय की जानकारी लेते हुए शेष राशि में खर्च नहीं हो पाने वाली राशि को प्रत्यापर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ/सीओ को सामाजिक सुरक्षा में प्राप्त राशि को व्यय करने का निदेश दिया साथ ही सामाजिक सुरक्षा में आकस्मिक निधि के शेष बचे 15 लाख रूपये को सभी अंचलों तथा अनुमण्डल कार्यालयों में वितरित करते हुए व्यय करने का निदेश दिया। जिला शिक्षा कार्यालय में नि:शुल्क पोशाक वितरण हेतु प्राप्त राशि में बचे शेष राशि का व्यय करने का निदेश दिया गया। साईकल वितरण हेतु प्राप्त राशि के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैसा निकासी कर शत-प्रतिशत बच्चों के खातों में जमा कराया जा चुका है। सेमिनार मद में प्राप्त राशि में शेष बचे 43 हजार रूपये कैरियर कैंसि¨लग का कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उत्साहित करने का निदेश दिया। आकांक्षा योजना तथा मेघा छात्रवृत्ति योजना के संबंध में भी राशि व्यय नहीं होने की स्थिति में वापस करने का निदेश दिया गया। केरेडारी अंचलाधिकारी द्वारा यात्रा भत्ता मद में प्राप्त राशि को जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम तय कर व्यय करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जो भी राशि खर्च होने की स्थिति में नहीं है उसे इस माह के अंत में लौटा दें ताकि उन पैसों का दूसरे स्थानों पर उपयोग किया जा सके। सामाजिक सुरक्षा के राशि के संबंध में उपायुक्त ने निदेश दिया कि यह पैसा कैंप आयोजन, सामाजिक जागरूकता, ग्राम सभा, जनता दरबार आदि का आयोजन कर व्यय किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी