नेताजी के 'रंगून से लाल किले तक का मार्च' हुआ जीवंत

हजारीबाग : तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा के नारे से शहर की सड़कें सोमवार को गुंजायमान हो उठी।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
नेताजी के 'रंगून से लाल किले तक का मार्च' हुआ जीवंत
नेताजी के 'रंगून से लाल किले तक का मार्च' हुआ जीवंत

हजारीबाग : तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा के नारे से शहर की सड़कें सोमवार को गुंजायमान हो उठी। सड़कों पर विभिन्न स्कूल से आए विद्यार्थी शोभा यात्रा में शामिल होकर रंगून से लाल किले मार्च का जीवंत प्रदर्शन कर रहे थे। सारा शहर इस एतिहासिक नजारे को देखने के लिए सभी चौक चौराहे पर खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साह व‌र्द्धन कर रहे थे। हजारीबाग जिले के लगभग 28 शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों के दल नगर के प्रमुख मार्ग का परिभ्रमण करते हुए नेताजी के योगदान को पुर्नजीवित किया।

कार्यक्रम के पहले सत्र का उद्घाटन केशव हॉल परिसर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने झंडोत्तोलन कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से ही नेताजी के सपनों को साकार किया जा सकता है। यूनियन क्लब के सचिव अजितीज सेन से आजाद ¨हद फौज का झंडा फहराया। स्वतंत्रता के संदेश से भरे रंग भरे गुब्बारे को आकाश में लहराया गया। तत्पश्चात आरक्षी उपाधीक्षक सहदेव साव ने मार्च को हरी दिखा कर विदा किया।

सैनिक स्कूल की अद्भूत प्रस्तुति सैनिक स्कूल तिलैया से आए प्रतिभागियों ने बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति की जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इनके बैंड को काफी सराहा गया।

प्रतिभागी हुए सम्मानित -

प्रतिभागियों को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, डॉ. सजल मुखर्जी, सौमिक भट्टाचार्या, रंजीत चटर्जी, अपर्णा मुखर्जी ने संयुक्त रूप से स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में अजीत बनर्जी, चिन्मय सरकार, रथीन मुकर्जी, अजीत चौधरी, रंजीत चक्रवर्ती, राजा कुशिपारी, दीपक घोष, शिखा मुखर्जी, रत्ना मुखर्जी, चित्रा सरकार, रामेश्वर राम कुशवाहा, दीपक कुदू समेत सैकड़ों सदस्यों ने सहयोग किया। मार्च पास्ट में प्रथम पुरस्कार अन्नदा कॉलेज को एवं सांत्वना पुरस्कार सैनिक स्कूल तिलैया तथा वेषभूषा व बैनर में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली एवं सांत्वना पुरस्कार अन्नदा हाई स्कूल एवं न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी को दिया गया। रूप सज्जा में प्रथम श्री रामकृष्ण चिल्ड्रेन एकेडमी एवं सांत्वना अन्नदा शिशु विद्यालय को तथा नेताजी रूप सजल का प्रथम खंडेलवाल विद्या मंदिर को दिया गया। सर्वोत्तम प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार सैनिक स्कूल तिलैया को तथा सांत्वना यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय को दिया गया।

chat bot
आपका साथी