दो दिन बंद रहेंगे प्राइमरी व मिडिल स्कूल

हजारीबाग : जिले में ठंड के कहर को देखते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दो दिन के लिए स्कूल बंद करने

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:38 PM (IST)
दो दिन बंद रहेंगे प्राइमरी व मिडिल स्कूल
दो दिन बंद रहेंगे प्राइमरी व मिडिल स्कूल

हजारीबाग : जिले में ठंड के कहर को देखते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। बंद मंगलवार 17 जनवरी से बुधवार 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

19 जनवरी को अपने समय पर विद्यालय खुलेंगे। बंद कक्षा एक से सात के लिए घोषित की गई है। ज्ञात हो कि जिले में लगातार गिरते पारा और कंपकंपी के कारण तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं पूरा जिला शीतलहरी के चपेट में आ गया है। मौसम विभाग की माने तो जिले में अधिकतम तापमान 11 व न्यनूतम 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। उपायुक्त ने यह निर्णय ठंड को देखते हुए लिया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि 19 की ठंड के बाद आगे पुन: समीक्षा की जाएगी। ज्ञात हो कि लगातार सर्द रातें और दिन में कंपकंपी के बावजूद बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा था। इसे लेकर अभिभावकों ने उपायुक्त से गुहार लगाई थी।

chat bot
आपका साथी