बराकर नदी होगी पेयजलापूर्ति

बरकट्ठा : पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे चलकुशा गांव में शुद्ध पेयजल के लिए पीएचडी के अधिकारियों

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 08:48 PM (IST)
बराकर नदी होगी पेयजलापूर्ति

बरकट्ठा : पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे चलकुशा गांव में शुद्ध पेयजल के लिए पीएचडी के अधिकारियों ने बराकर नदी का स्थलीय सर्वे किया। विभाग के रांची से आए राजेश कुमार व पीएचडी के जेई अनुपम लकड़ा ने बताया कि अभी डीपीआर बनाया जा रहा है। बराकर नदी से जलापूर्ति की योजना जल्द आरंभ की जाएगी। ज्ञात हो चलकुशा के हैंडपंपों का पानी अत्यंत प्रदूषित व बहुत अधिक मात्रा में मिनिरल्स की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या झेलनी पड़ रही थी। बाद में स्थानीय विधायक जानकी यादव व तत्कालीन डीसी मुकेश कुमार ने जिले से पानी टंकी मुहैया करा कर पेयजल आपूर्ति का प्रयास किया गया ।

chat bot
आपका साथी