जलाभिषेक को भक्तों की उमड़ी भीड़

चरही : सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर कोयलांचल के शिवालयों में जल, बेलपत्र, दुग्ध और प्रसाद चढ़ाने

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 06:13 PM (IST)
जलाभिषेक को भक्तों की उमड़ी भीड़

चरही : सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर कोयलांचल के शिवालयों में जल, बेलपत्र, दुग्ध और प्रसाद चढ़ाने के लिए देर शाम तक भीड़ लगी रही। क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक करने और पूजन के लिए लोग आते रहे। पहली सोमवारी होने के कारण शिवालयों में बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना की गई। चिलचिलाती गर्मी के बावजूद सोमवारी व्रत करने वाले महिला-पुरुष भोले बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे। क्षेत्र के चरही, बहेरा, तापिन साउथ, चनारो, इन्द्रा, जरबा, कारुखाप सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गई। इधर बाबा धाम जाने वालों का जत्था भी लगातार देवघर के लिए निकल रहा है। चारों ओर सावन को लेकर भक्ति का माहौल बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी