पहले करायें शौचालय का निर्माण, फिर होगी बैठक : उपायुक्त

बड़कागांव: पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ विकास सम्बंधित समस्याओं को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने ब

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 09:08 PM (IST)
पहले करायें शौचालय का निर्माण, फिर होगी बैठक : उपायुक्त

बड़कागांव: पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ विकास सम्बंधित समस्याओं को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बुधवार को बड़कागांव प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख राजमुनी देवी ने की तथा संचालन सीओ शैलेश कुमार ¨सह ने किया। बैठक में वद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इन्दिरा आवास, राशन कार्ड, जल एवं स्वच्छता, शौचालय निर्माण, जॉब कार्ड एवं डोभा निर्माण में आने वाली समस्याओं पर बारी-बारी विचार किया गया। इसी संदर्भ में जनप्रतिनिधियों से पूछे जाने पर प्रखंड के13 जनप्रतिनिधि के घर शौचालय नहीं होने की बात सामने आयी जिसे अविलंब बनवाने का आग्रह किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों के घर शौचालय बनने के उपरांत ही अगली बैठक आयोजित करने की बात उपायुक्त ने कही। वहीं महगाई कला में बने जलमीनार के मोटर को एक सप्ताह के अंदर ठीक कर पेयजल आपूर्ति को चालू कराने का आदेश जेई को दिया, जिसका ससमय अनुपालन नहीं करने पर करवाई करने की चेतावनी दी गई। बैठक में डीडीसी राजेश कुमार पाठक, डीआरडी, निर्देशक नारायण विज्ञान प्रभाकर, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल, जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, उप प्रमुख रामप्रसाद महतो, सुमन कुमारी, देवंती कुमारी, हेमंती देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी