झील परिसर में स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

हजारीबाग : शहर के बीचों-बीच स्थित झील परिसर में विधायक मद से लगाए गई स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन स्वीच द

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 08:32 PM (IST)
झील परिसर में स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

हजारीबाग : शहर के बीचों-बीच स्थित झील परिसर में विधायक मद से लगाए गई स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन स्वीच दबाकर व शिलापट्ट का अनावरण शुक्रवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में झीलों की श्रृखंला में ये स्ट्रीट लाईट सतरंगी छटा बिखेर कर आगंतुकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करेगी। वही बच्चें-बुढ़े, महिला-पुरूष, नौजवान बेखौफ होकर झील परिसर में सुरज ढलनें के बाद भी बिचरण कर इस मनोहारी स्थल का आनंद ले सकते है। ज्ञातव्य हो कि झील परिसर में कुल 53,11,488 रुपये की लागत से स्ट्रीट लाईट लगाई गई है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष टून्नु गोप, नगर अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिन्हा, अनिल मिश्रा, सुनिल सिन्हा, सुरेन्द्र सिन्हा, अशोक यादव, शकर चंद्र पाठक, अमरदीप यादव, जितू जैन, सुनिल गुप्ता, काली साव, कमल गोप, राजू सिंह, बबन गुप्ता, राजेश खत्री, प्रफुल्ल सिंह, मो. नसीम, राजेश सिन्हा, विजय प्रसाद, बॉबी कुमार, विशु विश्वकर्मा, काजल मुखर्जी, अशोक वर्मा, भुलन राम, नीरज पासवान, राकेश कुमार, प्रकाश बाल्मीकि, पिंटू कुमार, विशेषाक कुमार, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी