बाराती गाड़ी में टक्कर, एक की मौत

संसू, बरकट्ठा : कोनहरा जीटी रोड पर एक सुमो ग्रैंड व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 08:23 PM (IST)
बाराती गाड़ी में टक्कर, एक की मौत

संसू, बरकट्ठा : कोनहरा जीटी रोड पर एक सुमो ग्रैंड व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर बैठे 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं सुमो पर बैठी दुल्हन भी घायल हो गई। बताया गया कि नवादा कौआकोल दरवा से तिलक के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर बाराती झरिया जा रहे थे। तभी पीछे से फतुहा, पटना से धनबाद लौट रही सुमो ग्रैंड (जेएच10 एएक्स 8629) ट्रैक्टर से टकरा गई। यह वाहन भी शादी समारोह से लौट रहा था। दुर्घटना में ट्राली में बैठे सभी लोग घायल हो गए। वहीं चालक 28 वर्षीय सुभाष कुमार पासवान- पिता अमृत पासवान, कौआकोल नवादा निवासी की मौत हो गई। घायलों मे दुल्हन संगीता देवी पति गौतम कुमार, रोशन कुमार, निकी कुमारी, खुशबू कुमारी, मुन्नी कुमारी, संजू कुमारी, आयुष कुमार, रोशनी कुमारी, उगंती कुमारी, खुशबू, संकुती देवी, सुंदरी देवी, गवास्कर कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरकट्ठा पुलिस व ग्रामीणों ने सहयोग कर घायलों को भर्ती कराया।

एंबुलेंस की कमी खली

बरकट्ठा अस्पताल जो कि जीटी रोड के किनारे अवस्थित है। इस क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने के कारण कई घायल तोड़ देते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन विभागीय पेंच के कारण अबतक एंबुलेंस रिसीव नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी