टीपीसी का संदिग्ध दस्ता पुलिस हिरासत में

संस, हजारीबाग : सुनियोजित योजना के तहत गुरुवार को कैफेटेरिया परिसर से सदर पुलिस ने उग्रवादी संगठन ट

By Edited By: Publish:Thu, 19 Mar 2015 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2015 08:59 PM (IST)
टीपीसी का संदिग्ध दस्ता पुलिस हिरासत में

संस, हजारीबाग : सुनियोजित योजना के तहत गुरुवार को कैफेटेरिया परिसर से सदर पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के दस्ते को हिरासत में लिया है। सभी जेपी केंद्रीय कारा से रिहा हो रहे कैदी को लेने आए थे। इसी बीच झील परिसर से पुलिस ने दो वाहन में सवार सात लोगों व एक बच्चे को कब्जे में ले लिया। वहीं एक हीरो स्ट्रीम मोटरसाइकिल भी पुलिस के हाथ लगी है। पकडे़ गए संदिग्ध लोगों को पुलिस सदर थाना में लाकर पूछताछ कर रही है। सभी संदिग्ध उग्रवादी परमेश्वर गंझू दस्ते के सदस्य बताए जा रहे हैं। चार दिन पहले टंडवा क्षेत्र से पुलिस ने परमेश्वर गंझू को लेवी के मामले में उसके एक सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खाते को भी सील कर दिया है। हालांकि इस मामले में अधिकारिक रूप से कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केरेडारी का साजिद खान नामक अपराधी जेपी कारा से गुरुवार को रिहा हो रहा था। उसे लेने लोग तीन वाहन तथा दो मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे। पुलिस की उपस्थिति देखकर मौके से पांच लोग तथा एक बिना नंबर की स्कार्पियों निकल भागने में सफल हो गई। जेपी कारा में बंद अपराधी साजिद और परमेश्वर गंझू की टीम से हो रही बातचीत की जानकारी पुलिस को थी। गुरुवार को उनके बातचीत के आधार पर सादे वेश में पुलिस तैनात थी। जैसे ही निर्धारित स्थल पर दस्ते के लोग पहुंचे पुलिस ने दबोच लिया। बताया गया कि इस टीम में कुल 12 लोग शामिल थे। इनमें सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि अन्य पांच भागने में सफल हो गए। पकडे़ गए लोग रांची और टंडवा के बताए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी