विकास करने वाला के पक्ष में करेंगे मतदान

गिद्धौर (चतरा) : प्रखंड के नए मतदाता विकास करने वाले उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। उनका कहना ह

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 11:45 PM (IST)
विकास करने वाला के पक्ष में करेंगे मतदान

गिद्धौर (चतरा) : प्रखंड के नए मतदाता विकास करने वाले उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। उनका कहना है कि गठबंधन की सरकार से क्षेत्र की जनता तंग आ चुकी है। ऐसे में स्थायी सरकार व ईमानदार उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट करेंगें। प्रस्तुत है युवा मतदाताओं की प्रतिक्रिया का मुख्य अंश।

बिजली की समस्या के साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क की समस्या काफी गंभीर है। इन समस्याओं को निदान करने वाले उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करेंगे।

प्रवीण कुमार, गिद्धौर।

वैसे प्रत्याशी का चयन करेंगे जो जनता के बीच पांच वर्षो तक बना रहेगा। इसके अलावा शिक्षा व पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर जो हल करेगा उसे वोट देंगे।

सतीश कुमार, गिद्धौर ।

गिद्धौर व पत्थलगडा प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है। जो इस क्षेत्र में कोल्ड स्टोर व सिंचाई की व्यवस्था करेगा उसे वोट करेंगे।

अजय कुमार, बरटा गिद्धौर।

मतदान पहली बार करने जा रहा हूं काफी सोच विचार कर प्रत्याशी का चयन करुंगा। ताकि विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं वो सही ढंग से उठा सके।

अनिल कुमार, गिद्धौर।

राज्य में स्थायी सरकार के लिए मै अपना वोट करूंगा। ताकि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्थायी सरकार बने और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे।

मो. अमजर गांगपुर, गिद्धौर।

chat bot
आपका साथी