धन प्रबंधन से कुशल निवेश संभव

जासं, हजारीबाग : कुशल निवेश का तात्पर्य अधिकतम उपार्जन है, और यह बिना धन प्रबंधन के संभव नहीं है। इस

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 10:59 PM (IST)
धन प्रबंधन से कुशल निवेश संभव

जासं, हजारीबाग : कुशल निवेश का तात्पर्य अधिकतम उपार्जन है, और यह बिना धन प्रबंधन के संभव नहीं है। इससे जोखिम को कम से कम किया जा सकता है। यह बातें बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रशिक्षण प्रभारी रंजन वर्मा ने संत कोलंबा कालेज के अनमोड डेम्टा सभागार में अपने संबोधन में कही। एनएसएस और बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता एवं उपभोक्ता जागरुकता पर गोष्ठी में वह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने पे टू योरसेल्फ तकनीक की सहायता से धन प्रबंधन एवं कुशल निवेश पर भी विस्तार से जानकारी दी। स्टॉक मार्केट में कैरियर संबंधी जानकारी भी उन्होंने वी पे टू योरसेल्फ तकनीक की सहायता से विद्यार्थियों को दी। इससे पहले प्राचार्य डा. सुशील टोप्पो ने वर्मा का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया। डा. सरिता सिंह ने सेमिनार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को डा. राजकुमार चौबे, डा. मुकेश कुमार, डा. सत्येंद्र कुमार ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा. सत्येंद्र कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. सरवर अली ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से अंकित गुप्ता, अनुराग हेम्ब्रम, तरूण वर्मा, स्नेहा, शालिनी, आयुषि, ज्योति, नीतू, सजल, तापस, अमर, आदित्य, सत्येंद्र, अबोध बेदिया, नरेश किस्कु, पिन्टू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी