पैसे लेकर भी नहीं बनाया इंदिरा आवास, कार्रवाई शुरू

By Edited By: Publish:Fri, 26 Sep 2014 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 Sep 2014 08:09 PM (IST)
पैसे लेकर भी नहीं बनाया इंदिरा आवास, कार्रवाई शुरू

संसू, बरही : इंदिरा आवास निर्माण के लिए जो लाभुक भुगतान लेकर भी कार्य को पूरा नहीं करा रहे हैं। अब उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । दुलमाहा पंचायत में 39 इंदिरा आवास लंबित पड़े हैं। इसे पूरा करवाने को लेकर गुरुवार को शिविर लगाया गया। जहा बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने दुलमाहा पंचायत में बैठक कर वर्तमान स्थिती का जायजा लिया। मौके पर मुखिया फिरदौशी परवीन, पंचायत सचिव भीम मिस्त्री समेत कई ग्रामीण थे। वहीं बीडीओ श्री मेहता ने सख्त निर्देश दिया कि जो भी लाभुक वर्ष 2011 - 12 व 2012 - 13 का इंदिरा आवास के लिए किसी प्रकार का भुगतान लिए उसके मुताबिक कार्य पूरा नहीं किया है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ श्री मेहता ने बताया कि लखना गाव की एक इंदिरा आवास के लाभुक काति देवी जो 20 हजार की भुगतान लेने के बावजूद मात्र आवास नहीं बनाया। उसे कई बार चेतावनी दी गई अब उसके खिलाफ सर्टिफिकेट केश किया गया है। वहीं कहा गया कि जो भी लाभुक भुगतान लेने के बावजूद कार्य को नहीं कर रहे हैं उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी की जानी है।

chat bot
आपका साथी