मुखिया करेंगे शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 06:04 PM (IST)
मुखिया करेंगे शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन

बरही : बरही के सभी एनपीएस से लेकर मध्य विद्यालयों तक के प्रधानाध्यापक सहित पारा शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन करने का अधिकार संबंधित पंचायतों के मुखिया को दिया गया है। इस बावत बरही बीईईओ जयकुमार तिवारी ने प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मवि, प्रवि, उ प्र विद्यालय, नवसृजित प्रवि व बुनियादी विद्यालय के सचिव सह प्रधानाध्यापकों व अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जिला मुखिया संघ के आवेदन की कंडिका 05 में प्रधानाध्यापक सहित पारा शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन करने का अधिकार मुखिया को दिया गया है। वहीं निर्देश दिया कि सभी शिक्षक उप विकास आयुक्त के पत्र का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बीईईओ तिवारी ने बताया कि इस माह से मुखिया की अनुशसा प्राप्त नहीं रहने पर प्रअ व पारा शिक्षकों का वेतन व मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा। विदित हो कि जिला मुखिया संघ द्वारा ग्रामीण विकास विभाग व श्रम नियोजन झारखंड सरकार के मंत्री केएन त्रिपाठी को भी इस संबंध में आवेदन दिया गया था।

chat bot
आपका साथी