केसीसी लोन के नाम पर मागा रिश्वत

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:06 PM (IST)
केसीसी लोन के नाम पर मागा रिश्वत

इचाक : केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजना चला रखी है। लेकिन दलाल व भ्रष्ट शाखा प्रबंधक की करतूत से गरीब किसान भेंट चढ़ रहे हैं। वही इचाक के दर्जनों बैंक बैक दलालों कब्जे में है। डीसी व बीडीओ के आदेश का धत्ता बता कर किसानों के केसीसी लोन नहीं दिया जा रहा है। वहीं अगर दलाल चाहे तो उसी को 10 से 30 प्रतिशत कमीशन ले कर मिनटों में लोन दिला देते है। इसे लेकर हीं बरियठ गांव के दयुजा खातून पति रउफ अंसारी ने डीसी को लिखित आवेदन दे कहा है कि इचाक स्थित बैक ऑफ इंडिया शाखा के शाखा प्रबधक अभिषेक कुमार केसीसी लोन एवज 10 प्रतिशत राशि की मांग की गई। बैंक से बाहर निकलने पर दलालों ने 20 फीसदी की राशि देने पर तुरंत केसीसी लोन दिलवाने की बात कही। महिला ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई महिला ने लोन के लिए संपर्क नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी