चुनाव .... मतदानकर्मी करते रहे वाहनों का इंतजार

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 11:42 PM (IST)
चुनाव .... मतदानकर्मी करते रहे वाहनों का इंतजार

जासं, हजारीबाग : लोकतंत्र के महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने वाले शांतिदूत मतदान कर्मी ईवीएम मशीन जमा करने के बाद वाहनों का इंतजार करते रहे। शहर सहित अन्य प्रखंडों में मतदान संपन्न कराने गए मतदान कर्मी जब देर शाम बाजार समिति, सिंदूर स्थित ईवीएम मशीन जमा करने पहुंचे तो बहुत रात हो गई। रात होने की वजह से 16 प्रखंडों से पहुंचे मतदानकर्मी अपने घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते दिखे।

चरही निवासी शिक्षक नीलाभ मिश्रा ने बताया कि उन्हें कटकमसांडी स्थित कठौतिया में चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। देर रात मशीन जमा करने के बाद वाहन नहीं मिलने पर अपना निजी वाहन चरही से मंगवाकर रात 2 बजे घर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी