चुनाव : नक्सल क्षेत्रों में 50 फीसद से ज्यादा मतदान

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:21 PM (IST)
चुनाव : नक्सल क्षेत्रों में 50 फीसद से ज्यादा मतदान

जासं, हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। लोकसभा क्षेत्र के कुल 1782 मतदान केंद्रों में जिले में स्थित 1084 मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत 58.44 रहा, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पचास फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिले भर के सभी बूथों में केवल पांच ईवीएम बदले गए। तीन मॉक पोल के पहले और दो ईवीएम मॉक पोल के बाद बदले गए। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने गुरूवार को संध्या समाहरणालय सभागार में पत्रकार वार्ता में कही। इस अवसर पर पुलिस कप्तान मनोज कौशिक ने कहा कि जिले भर के 422 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 406 संवदेनशील थे। सबसे हर्ष की बात है कि इस चुनाव में जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान प्रतिशत काफी बेहतर रहा।

उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ 43 बूथों का भ्रमण किया। उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र मंडई के बूथ संख्या 282 का भी निरीक्षण किया। एनएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं का फूल देकर स्वागत किया जा रहा था। मतदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। उपायुक्त ने बताया कि मतदान को लेकर जिले भर में कुल 171 माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनियुक्त थे जो 302 बूथों को कवर कर रहे थे। वहीं 195 बूथों में डिजिटल फोटोग्राफी और 62 में वीडियोग्राफी हो रही थी। यह भी बताया कि जिले भर के कुल 76 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग कराई गई। 60 बूथों में टैबलेट के माध्यम से तथा 16 बूथों में वाइमैक्स के माध्यम से वेब कास्ट किया गया। जिले में कुल 1084 मतदान केंद्रों को 90 कलस्टर में बांटा गया था। इसके अलावा मतदान के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर 221 सेक्टर दंडाधिकारी और इतने ही पुलिस दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।

chat bot
आपका साथी