162 नवनियुक्त एएनएम को मिला नियुक्ति, जिम्मेदारी से करें काम

162 नवनियुक्त एएनएम के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 08:43 PM (IST)
162 नवनियुक्त एएनएम को मिला नियुक्ति, जिम्मेदारी से करें काम
162 नवनियुक्त एएनएम को मिला नियुक्ति, जिम्मेदारी से करें काम

162 नवनियुक्त एएनएम को मिला नियुक्ति, जिम्मेदारी से करें काम

लीड------------

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर भवन में संपन्न, डीसी ने किया संबोधित

संवाद सहयोगी,गुमला: नगर भवन गुमला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला नवनियुक्त एएनएम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा 162 एएनएम को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया। मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सेवा करने का मूलभूत आधार शिक्षा और स्वास्थ्य हैं। सभी एएनएम को अपने दायित्व के प्रति जिम्मेदार होने की आवश्यकता है। यह दायित्व केवल नौकरी ही नहीं बल्कि जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करती है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा सही चिकित्सा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एएनएम की ही है इस जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं । जिला प्रशासन द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी । अपनी पढ़ाई अपनी क्षमताओं का उपयोग करें। गांव में बीमार पड़ने पर लोग झाड़ फूंक करवाने जाते हैं बजाए अस्पताल जाने के इस बात की जिम्मेदारी एएनएम की होगी कि लोगों में जागरूकता आए और लोग झाड़ फूंक वालो के पास नहीं बल्कि अस्पताल जाएं। उप विकास आयुक्त हेमंत सती ने एएनएम को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया एवं उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न हो इसका खयाल रखें। जहां भी सेवा पर जाएं वहां के लेागों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। मौके पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी , स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी