देवशंकर मालाकार हत्याकांड मामले के दो अपराधी गिरफ्तार

शहर के चर्चित देवशंकर मालाकार हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इससे पूर्व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुमला थाना क्षेत्र के फोरी निवासी मिन्नत खान व रांची के पुनदाग दीपाटोली निवासी मो. फैयाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनके पास से एक पिस्टल व दो जिदा गोली बरामद किया गया। बताया कि पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि दो लड़का टैंसेरा मोड़ के समीप हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 09:42 PM (IST)
देवशंकर मालाकार हत्याकांड मामले के दो अपराधी गिरफ्तार
देवशंकर मालाकार हत्याकांड मामले के दो अपराधी गिरफ्तार

गुमला : शहर के चर्चित देवशंकर मालाकार हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इससे पूर्व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुमला थाना क्षेत्र के फोरी निवासी मिन्नत खान व रांची के पुनदाग दीपाटोली निवासी मो. फैयाज खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनके पास से एक पिस्टल व दो गोली बरामद किया गया। बताया कि पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि दो लड़का टैंसेरा मोड़ के समीप हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह सदर थानेदार शंकर ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम जब टैसेरा मोड़ पहुंची तब दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनके पास से एक पिस्टल व दो गोली बरामद की । इस संबंध में सदर थाना में आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने बताया कि देवशंकर हत्याकांड में वे दोनों शामिल थे। लक्ष्मण सिंह, रवि सिंह उर्फ माडल, देवराज उर्फ डबलू के साथ मिलकर मफलर से गला घोंटकर देवशंकर मालाकार की हत्या की थी। एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्त सिसई रोड स्थित प्रकाश होटल के मैनेजर की हत्या में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया मालाकार हत्याकांड के तीन अभियुक्त फरार हैं। बहुत जल्द इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। छापामारी दल में पुअनि रामकुमार सिंह, सअनि बबलू बेसरा, आरक्षी कार्लुस मिज, पवन यादव, राजेश कुम्हार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी