बाक्साइट के अवैध खनन वाले क्षेत्र को चिह्नित कर करें कार्रवाई

संवाद सहयोगीगुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने जिला में बाक्साइट के अवैध खनन क्षेत्रों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:39 PM (IST)
बाक्साइट के अवैध खनन वाले क्षेत्र को चिह्नित कर करें कार्रवाई
बाक्साइट के अवैध खनन वाले क्षेत्र को चिह्नित कर करें कार्रवाई

संवाद सहयोगी,गुमला : उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने जिला में बाक्साइट के अवैध खनन क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए दस दिन के भीतर जांच एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त सोमवार को कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे। बैठक में अवैध रुप से संचालित ईट भट्ठों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रखंडों में अनुज्ञप्ति और बिना अनुज्ञप्ति वाले ईट भट्ठों की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में नए तथा निर्माणाधीन ईंट भट्ठों का लाइसेंस जाँच करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, क्रेशर, ईट भट्ठों के संचालन आदि के विरुद्ध सख्ती बरतें। अंचलाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रांतर्गत अवैध बालू उठाव, अवैध खनन/ उत्खनन, क्रेशर, अवैध इंट भट्ठों के संचालन तथा बालूघाटों के डंपिगयार्ड की जांच सुनिश्चित करते हुए इनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में वाहन जांच की समीक्षा की गई। जहां जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 179 वाहनों से तीन लाख रुपये की वसूली की गई। उपायुक्त ने बिना परमिट वाले आटो की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर बसों में यात्री के बैठने की क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर कार्रवाई करने, बड़े वाहनों का अंतरराज्यीय परमिट, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट इत्यादि की जांच नियमित रुप से करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में अवस्थित सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र अनिवार्य रूप से अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया संजय पीएम कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ, सहायक खनन पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी