नहीं मिला सुमित का शव, स्वजनों ने पुतला जलाकर किया अंतिम संस्कार

संवाद सूत्रगुमला हीरादह शंख नदी में डूबे युवक सुमित गिरी का शव आठ दिनों के बाद भी बरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:45 PM (IST)
नहीं मिला सुमित का शव, स्वजनों ने पुतला जलाकर किया अंतिम संस्कार
नहीं मिला सुमित का शव, स्वजनों ने पुतला जलाकर किया अंतिम संस्कार

संवाद सूत्र,गुमला : हीरादह शंख नदी में डूबे युवक सुमित गिरी का शव आठ दिनों के बाद भी बरामद नहीं होने के बाद सोमवार को परिजनों ने पुतला जलाकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले 15 नवंबर को गुमला के छह युवक पिकनिक मनाने हीरादह गए हुए थे। जिनमें से तीन युवक हीरादह में डूब गए थे। डूबे तीन युवकों में से एक युवक थाना रोड निवासी अभिषेक गुप्ता का शव पांच दिनों के बाद नदी किनारे मिला था। जबकि लक्ष्मण नगर निवासी सुमित गिरी और संदीप भगत को खोज निकालने में न तो एनडीआरएफ टीम सफल हुई और न ही स्थानीय गोताखोर। सुमित गिरी के स्वजनों ने अंतिम संस्कार का निर्णय लिया और सोमवार को अपने लक्ष्मण नगर स्थित घर में पुआल का पुतला बनाया। पुतला को अर्थी में रखकर शवयात्रा निकाली। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पालकोट रोड स्थित मुक्तिधाम में चिता सजाकर उसके पिता शशिभूषण गिरी ने अपने पुत्र स्वरूप पुतला को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की विधि पूरा की। इस कर्मकांड में सुमित के भाई सुशील गिरी, अमित गिरी और रजत गिरी सहित मुहल्ले के लोग शामिल हुए।

एजुकेशन लोन माफ करने की लगाई गुहार

सुमित गिरी का पुतला जलाने के बाद पिता शशिभूषण गिरी के आंखें नम थी। डबडबायी आंखों से व अपने पुत्र के बारे में कह रहा था कि वह एजुकेशन लोन लेकर बीटेक की पढ़ाई किया था। गुमला मार्बल में काम कर लोन चुकता कर रहा था। अब उसके सामने संकट का पहाड़ टूट गया है। अंतिम संस्कार करने की सूचना प्रशासन को दी गई है लेकिन कोई मदद नहीं मिला। अब उनका एक अनुरोध है कि सुमित गिरी का एजुकेशन लोन माफ करने में प्रशासन मदद करें और उनके बेरोजगार बेटों को कोई रोजगार उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी