स्कूली बच्चों ने गांवों में चलाया हाथ धुलाई अभियान

संवाद सूत्र गुमला वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राजकीयकृत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
स्कूली बच्चों ने गांवों में चलाया हाथ धुलाई अभियान
स्कूली बच्चों ने गांवों में चलाया हाथ धुलाई अभियान

संवाद सूत्र, गुमला : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राजकीयकृत मध्य विद्यालय कांसीर के स्कूली बच्चों को हैंडवाश वारियर्स बनाया गया। बच्चों को स्कूल में हाथ धुलाई का प्रशिक्षण दिया गया और अब बच्चे अपने गांवों में घर-घर जाकर एक-एक लोगों को हाथ धोने की विधि बता रहे हैं और हाथों की धुलाई को दैनिक आदत में शामिल करने के लिए परिवार के सदस्यों को प्रेरित कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधान शिक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हाथों की नियमित सफाई जरूरी है। बच्चों को साबुन देकर इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस अभियान में हैंडवाशिग वॉरियर श्रेया रानी, अमीषा कुमारी, सुलेखा कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलिमा कुमारी, प्रतिभा कुमारी प्रमुख भूमिका निभा रहें हैं और इन बच्चों के प्रयास को उनके अभिभावक भी सराहना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी