मिलने जुलने का अच्छा प्लेटफार्म है जतरा

प्रखंड के अमलिया पंचायत अंतर्गत खरका गांव में शनिवार को दिपावली के अवसर पर वार्षिक जतरा सह नागपुरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जतरा का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डा. दिनेश उरांव के द्वारा फीता काट कर किया गया। मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मिलने जुलने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:51 PM (IST)
मिलने जुलने का अच्छा प्लेटफार्म है जतरा
मिलने जुलने का अच्छा प्लेटफार्म है जतरा

भरनो: प्रखंड की अमलिया पंचायत अंतर्गत खरका गांव में शनिवार को दिपावली के अवसर पर वार्षिक जतरा सह नागपुरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जतरा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव के द्वारा फीता काट कर किया गया। मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मिलने जुलने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जतरा, जतरा में शामिल हो कर ग्रामीण अपना दु:ख दर्द भूल जाते हैं। पारंपरिक सभ्यता को देख कर मन प्रफुलित हो उठता है। फलस्वरूप जतरा को लोग एक पर्व की तरह मनाते हैं। जिस गांव में जतरा का आयोजन होता है उस गांव में मेहमान भारी संख्या में अपने सगे सम्बन्धियो के यहां पहुचते हैं, और जतरा का लुप्त उठाते हैं। वहीं जतरा में स्पीकर दिनेश उरांव के द्वारा घूम घूमकर खोड़हा दल का अवलोकन किया गया। जतरा समिति की ओर से सभी खोड़हा दल के लोगो को झंडा और नगदी रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं जतरा में माहावीर साहू नागपुरी आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकरों द्वारा नागपुरी गीत प्रस्तुत की गयी,जहां कलाकरों के गीत में स्त्रोता झूमते नजर आये।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पांडा,अनिल गुप्ता,मुखिया पंचु उरांव, थाना प्रभारी मंदिप उरांव,चमरा भगत,देवकुमार ¨सह,रामकुमार ¨सह समेत काफी संख्या में ग्रामीणों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी