शिक्षक दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक करें निर्वहन : डीईओ

????? ???? ??? ????????? 54 ??????-?????????? ?? ?????? ?? ???? ?????? ????????? ????????? ????? ?????? ?? ??? ???????? ???? ???? ?? ???-??? ??????????? ??? ???????????? ???? ??? ?????????? ??? ???-???? ?? ????? ???? ???? ?? ??????? ???? ??? ????? ?? ?? ?????? ?????? ??? ???????? ????? ????? ????? ?????? ????? ???? ??? ??????????? ?????????? 54 ???????? ?? ?? ???????? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 09:30 PM (IST)
शिक्षक दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक करें निर्वहन : डीईओ
शिक्षक दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक करें निर्वहन : डीईओ

गुमला : गुमला जिला में नवनियुक्त 54 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने मूल पदस्थापन नहीं होने तक अलग-अलग विद्यालयों में प्रतिनियुक्त करते हुए विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा गुमला जिला में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित 54 शिक्षकों की नई नियुक्ति हुई है। इन नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अपना योगदान देकर विभागीय पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एसएस हाई स्कूल के सभागार में सभी नव नियुक्त शिक्षकों की बैठक की और मूल पदस्थापन तक के लिए प्रतिनियोजन पत्र प्रदान करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को सरकारी सेवक आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अनुशासन का अनुपालन करते हुए निष्ठापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक संघ के नेता रामानुज शर्मा ने सभी नव नियुक्त शक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने उत्तर दायित्व पर खरा उतरने और एक कुशल शिक्षक के रूप में अपने को प्रदर्शित करने का अनुरोध किया। जिला परिवर्तन दल के संयोजक मो.जलील ने इंसान को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की नसीहत दी। समस्या नहीं समाधान का हिस्सा बनना चाहिए। उपलब्ध संसाधन में ही बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर ममजा देवी, सुजीत साहु, अनिल उरांव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी