लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले बैंक को डाली जाएगी काली सूची में

संवाद सहयोगी,गुमला: लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले बैंक को काली सूची में डालते हुए सरकारी योजनाओं की राशि से वंचित कर दिया जाएगा। । उपायुक्त सोमवार को विकास भवन में जिला स्तरीय लोन क्रेडिट कमेटी की बैठक में बैंक अधिकारियों को चेताते हुए उक्त बातें कही। उपायुक्त ने बैंक को विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया लेकिन बैंकों के कार्य में रुचि नहीं लेने पर नाराजगी जताई। कहा कि बैंक का यह दायित्व है कि वह आम जनता की मदद करें तथा उन्हें मुर्गी पालन, मछली पालन, कृषि और अन्य उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:40 PM (IST)
लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले बैंक को डाली जाएगी काली सूची में
लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले बैंक को डाली जाएगी काली सूची में

गुमला : लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले बैंक को काली सूची में डालते हुए सरकारी योजनाओं की राशि से वंचित कर दिया जाएगा। उपायुक्त सोमवार को विकास भवन में जिला स्तरीय लोन क्रेडिट कमेटी की बैठक में बैंक अधिकारियों को चेताते हुए उक्त बातें कही। उपायुक्त ने बैंक को विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया लेकिन बैंकों के कार्य में रुचि नहीं लेने पर नाराजगी जताई। कहा कि बैंक का यह दायित्व है कि वह आम जनता की मदद करें तथा उन्हें मुर्गी पालन, मछली पालन, कृषि और अन्य उद्योग धंधों के लिए लोन देकर स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करें। इससे बैंक अपने लक्ष्य को पूरा करेगा वहीं विकास का ग्राफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा गुमला कृषि के लिए अच्छा क्षेत्र है तथा यहां कृषि आधारित उद्योगों की अनुकूल संभावना है। उपायुक्त ने बताया कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह में कोई रुचि नहीं लेना काफी खेदजनक है। जिले की लगभग 1.5 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। उपायुक्त ने बैंकों द्वारा लोन ना देने तथा बैंक कार्यों में आनाकानी बरतने के विषय पर चेताया। बैठक में समीक्षा के दौरान जिले की नगद जमा अनुपात 26.60 प्रतिशत पाया गया। उन्होंने अगले तिमाही में नगद जमा अनुपात में सुधार लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, आइओबी बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक का नकद जमा अनुपात 20 फीसदी से भी कम पाए जाने पर सुधार लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मध्यम एवं लघु उद्यम लोन की संख्या को भी बढ़ाने का निर्देश दिया। फुड प्रोसे¨सग यूनिट, काल्ड स्टोरेज, पाल्ट्री फार्म आदि के लिए लोन देने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अग्रणी बैंक प्रबंधक एस.के. साय, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि आलोक एक्का सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी