हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान

संसू भरनो(गुमला) डूडीया पंचायत और मारासिली पंचायत में बीते रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 09:52 PM (IST)
हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान
हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान

संसू, भरनो(गुमला): डूडीया पंचायत और मारासिली पंचायत में बीते रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जहां दतिया करंजटोली गांव में एक हाथी द्वारा फिर मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाते हुए टीमना उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर पांच बोरा चावल चट कर गया। जतरु उरांव के घर को भी क्षतिग्रस्त कर उसका केला के बागान को तहस-नहस कर दिया। इधर महुगांव में जंगली हाथियों ने किसान बिसरा उरांव के खेत मे लगे आलू,मटर और सरसों के फसल को खा कर और बुरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर दिया। साथ ही महुगाव निवासी किसान गन्दूर उरांव के खेत में लगे मटर और सरसों के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है। बुधवार की सुबह जब बिरसा उरांव अपने खेत की ओर शौच करने गया था, तभी एक विशालकाय जंगली हाथी उसके समीप पहुंच गया। बिरसा किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागने लगा,परन्तु भागने के क्रम में वह खेत मे ही गिरकर घायल हो गया। उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर कर गया है। अमलीया पंचायत के कई गांव में भी चार जंगली हाथी लगातार 15 दिनों तक किसानों और ग्रामीणों के नाक में दम कर रखा था। परंतु वे चार हाथियों की तांडव बीते मंगलवार को और अभी थमा है। हालांकि वन विभाग के कर्मी अमलिया क्षेत्र का भ्रमण कर हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों के बीच पटाखा और मोबाइल का वितरण भी किया है, लेकिन करंज थाना क्षेत्र के दतिया इलाके और महुगाव खरतंगा में अभी तक कोई वनकर्मी नही पहुंचे है।

chat bot
आपका साथी