जंगली हाथी ने तोड़ा स्कूल का खिड़की-दरवाजा, खाया चावल

संवाद सूत्रभरनो भरनो के नव प्राथमिक विद्यालय बांधडीपा के दरवाजा और खिड़की को जंगली हाथी ने रविवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन के रखे गए चावल को भी जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दिया। जंगली हाथी के आने से भरनो के अमलीया और रायकेरा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि लगभग एक साल पहले रसीद अंसारी नामक एक युवक की जंगली हाथियों से कुचल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 08:46 PM (IST)
जंगली हाथी ने तोड़ा स्कूल का खिड़की-दरवाजा, खाया चावल
जंगली हाथी ने तोड़ा स्कूल का खिड़की-दरवाजा, खाया चावल

संवाद सूत्र, भरनो : प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय बांधडीपा के दरवाजा और खिड़की को जंगली हाथी ने रविवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन के रखे गए चावल को भी जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दिया। जंगली हाथी के आने से भरनो के अमलीया और रायकेरा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि लगभग एक साल पहले रसीद अंसारी नामक एक युवक की जंगली हाथियों से कुचल कर मार डाला था। यही कारण है कि इस क्षेत्र के जनता जंगली हाथियों के क्षेत्र में दस्तक देते ही भयजदा रहते हैं। जंगली हाथी के रायकेरा अमलिया जंगल में आने की वन विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गई है लेकिन हाथियों को भगाने के लिए विभाग की ओर से अब तक कोई प्रयास नहीं किए जाने से लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी